Five Interesting facts about Olympic....
ओलिंपिक मे खेला जाने वाला पहला खेल केवल 192 मीटर रेस था, जिसको जितने वाला कुक नाम का व्यक्ति था और प्रथम बार स्टेडियम शब्द का प्रयोग भी यही हुआ थ। 724 BC में डिओलस ( लगभग 400 मीटर रेस ) और डोलिकोस ( 1500 या 5000 मीटर रेस ) को ओलिंपिक में शामिल किया गया।इसके बाद 708BC मे पेंटथलोन ( जिसमे आप रेस, डिस्कस, जेवेलिन, रेसलिंग, या लॉन्ग जम्प में भागीदारी ले सकते थे ) को शमिल किया गया। और इसी तरह 688BC में बॉक्सिंग, 680BC में चेरियट रेसिंग, और 648BC में पैंक्रातिओं ( a combination of wrestling and racing ) को शामिल किया गय। 1924 में विंटर ओलिंपिक को शुरू किया गया था।
0 Comments